मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री शिवराज ने किया मेट्रो मॉडल कोच का उद्घाटन
भोपाल । मध्य प्रदेश के दो शहरों इंदौर और भोपाल को जल्द मेट्रो की सौगात मिलने वाली है। भोपाल में मेट्रो ट्रेन का सितंबर में ट्रायल रन होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भोपाल में मेट्रो के मॉडल का अनावरण किया। इस अवसपर पर उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रेन को सिर्फ भोपाल सिटी तक नहीं छोड़ेंगे। इसे मंडीदीप तक बढ़ाएंगे। बैरागढ़ होते हुए सीधे सीहोर तक ले जाएंगे। हम तेजी से काम कर आगे बढ़ रहे हैं।