मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री शिवराज ने लगाए नीम, बरगद और करंज के पौधे
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के क्रम में गुरुवार को राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में नीम, बरगद और करंज के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ समर्थ पैगवार और नरेन्द्र शर्मा ने भी अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ उमंग फाउंडेशन के प्रणव तिवारी, आयुष कटारे, अपूर्व जैन, गोपाल वैष्णव, जीतेश विश्वकर्मा, शैलेन्द्र बघेल तथा वंशवर्द्धन पटेल ने पौधे लगाए।
मुख्यमंत्री चौहान ने राष्ट्र उत्थान और अंत्योदय के ध्येय की प्राप्ति के लिए संकल्पित भारतीय जनता पार्टी के 44वें स्थापना दिवस पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल के साथ पौधरोपण किया।