मुख्यमंत्री शिवराज आज श्योपुर और मुरैना जिले में
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (गुरुवार को) श्योपुर जिले के विजयपुर एवं मुरैना जिले के सबलगढ़ में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों में नव गठित लाडली बहना सेनाएं मुख्यमंत्री चौहान का स्वागत करेंगी।
जनसम्पर्क अधिकारी अशोक मनवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान श्योपुर जिले के विजयपुर में लाडली बहना सम्मेलन के अलावा चेटीखेड़ा डेम सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री यहां आवासीय भू-अधिकार पत्र भी वितरित करेंगे। मुरैना जिले के सबलगढ़ में पूर्व विधायक स्व. मेहरबान सिंह रावत की प्रतिमा का अनावरण भी होगा। मुख्यमंत्री चौहान मुरैना जिले में जेके टायर्स के संयंत्र का अवलोकन भी करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया भी होंगे कार्यक्रम में शामिल
मुख्यमंत्री चौहान के साथ श्योपुर और मुरैना जिले में आयोजित कार्यक्रमों में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री सिंधिया दोपहर 1:00 बजे श्योपुर जिले के विजयपुर पहुंचेंगे और यहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे 2:35 बजे मुरैना जिले के सबलगढ़ आएंगे।