लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी ने राज्यपाल से की मुलाकात, दी उपलब्धियों की पुस्तिका

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल की एक साल की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिका भेंट भी राज्यपाल को भेंट की।
गौरतलब है कि योगी सरकार ने आज अपने दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में पत्रकार वार्ता कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की छह साल की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक ’छह साल-यूपी खुशहाल’ का लोकार्पण भी किया। साथ ही पोस्टर का अनावरण भी किया। बाद में मुख्यमंत्री राजभवन गये और राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें ’छह साल-यूपी खुशहाल’ नामक पुस्तक भेंट की।






