मध्यप्रदेश

स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए अभी से रहे तैयार: प्रमुख सचिव मंडलोई

ग्वालियर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई एवं आयुक्त भरत यादव द्वारा शनिवार को ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

नगरीय निकायों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत की जा रही तैयारियों को लेकर सभी नगरीय निकायों से चर्चा की तथा पिछले सर्वेक्षण में पीछे रहे नगरीय निकायो से उनके पीछे रहने का कारण पूछा तथा आगामी सर्वेक्षण को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी ली।

प्रमुख सचिव मंडलोई ने स्पष्ट कहा कि जो भी निकाय पहले से ओडीएफ प्लस प्लस एवं अच्छी रैंक पर हैं, वह अपनी रैंक एवं अपनी स्थिति को और अधिक अच्छा करें यदि उनकी रैंक गिरी तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके साथ ही जो नगरीय निकाय पिछले सर्वेक्षण में काफी पीछे रहे थे उनके लिए तेजी से विकास करने एवं स्वच्छता में उच्च रैंक लाने की एक अच्छी अपॉर्चुनिटी है इसलिए वह इस कार्य को गंभीरता से लें और सभी मापदंडों को पूर्ण करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयार रहें।

प्रमुख सचिव मंडलोई ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शत प्रतिशत घरों से सूखा व गीला कचरा अलग-अलग एकत्रित करना एवं उनका वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन करना सभी के लिए आवश्यक है। कचरा निष्पादन केंद्र सहित अन्य स्ट्रक्चर बना लेने के बाद उनको फंक्शनल भी होना चाहिए अन्यथा उनके मार्क्स नहीं मिलेंगे।

अवैध कॉलोनी के नियमितीकरण की योजना पर चर्चा करते हुए प्रमुख सचिव मंडलोई ने कहा कि 15 मई 2023 तक सभी पात्र अवैध कॉलोनियों का नियमितीकरण हो जाना चाहिए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी एवं एएचपी घटक के साथ ही समाधान ऑनलाइन को लेकर चर्चा की तथा अभी हाल ही में प्रदेश शासन द्वारा जारी की गई राशि तत्काल हितग्राहियों को आवंटित करने के निर्देश दिए गए।

वही संजीवनी क्लीनिक को लेकर चर्चा करते हुए मंडलोई ने कहा कि सभी नगरीय निकायों में संजीवनी क्लीनिक को लेकर टेंडर जारी हो जाए और कहीं भी कोई समस्या हो तो संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार से भूमि आवंटन को लेकर तत्काल कार्रवाई कराएं।

कायाकल्प की रोड की गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता

प्रमुख सचिव मंडलोई एवं आयुक्त यादव ने कहा कि कायाकल्प योजना के अंतर्गत रोड़ों के उननयानी करण के लिए स्वीकृत की गई राशि से अपने-अपने निकाय में अच्छी सड़क बनवाएं और जहां भी टेंडर 15% से विलो आया है वहां संबंधित ठेकेदार से चर्चा करें और उन्हें स्पष्ट बता दें की रोड की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा और विभिन्न स्तरों पर इसकी जांच कराई जाएगी यदि कमी पाई गई तो तत्काल संबंधित ठेकेदार एवं प्रभारी इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने समीक्षा बैठक में कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी नगरीय निकायों में राजस्व आय बढ़ाने की दिशा में विशेष प्रयास किए जायेंगे। इसके साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत स्वच्छता के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मिशन मोड में कार्य हो, इसके सार्थक प्रयास भी किए जायेंगे। इसके साथ ही शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी नगरीय निकायों में बेहतर ढंग से हों इसकी निरंतर मॉनीटरंग भी की जायेगी।

प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ने देखे शहर के विभिन्न विकास कार्य

प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई एवं आयुक्त भरत यादव ने शनिवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान शहर के विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान आयुक्त नगर निगम हर्ष सिंह, सीईओ स्मार्ट सिटी नीतू माथुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मंडलोई एवं यादव ने सर्वप्रथम थाटीपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड की पुनरघनत्ववीरण योजना का अवलोकन किया। इसके साथ ही मानपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना की इकाइयों को देखा। इसके पश्चात अधिकारियों द्वारा महाराज बाड़े पर स्मार्ट सिटी के डिजिटल म्यूजियम का अवलोकन किया तथा स्मार्ट सिटी द्वारा प्रस्तावित नया दौलतगंज मार्किट का अवलोकन किया व इस मार्किट में बनाई जाने वाली पार्किंग के कम क्षेत्र को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही गोरखी में बनाई जा रही स्मार्ट पार्किंग का अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button