
जन एक्सप्रेस देहरादून:स्कॉलर्स अकैडमी में बाल दिवस का भव्य आयोजन 119 इन्फेंट्री ब्रिगेड के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद ब्रिगेडियर गौतम पठानिया ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। स्कॉलर्स अकैडमी के विशेष बच्चों ने 2 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर यह साबित किया कि इच्छाशक्ति और हौसला किसी भी चुनौती को मात दे सकता है।कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र की थीम “सभी बच्चों के समान अधिकार” पर आधारित था। इस संदेश को मजबूत करते हुए बच्चों ने उत्साह व ऊर्जा से भरी मैराथन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके बाद मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।मैराथन के विजेताओं को ब्रिगेडियर गौतम पठानिया एवं श्रीमती श्वेता पठानिया ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ में इस तरह का आयोजन न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि समाज में समानता और संवेदनशीलता का महत्वपूर्ण संदेश भी देता है। उन्होंने विद्यालय परिवार को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य को भी मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के शिक्षकों की टीम ने पूरे मनोयोग से कार्यक्रम का संचालन किया और इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।






