रामबन में बादल फटने से मची तबाही, NH-44 बंद
सैकड़ों वाहन फंसे, भूस्खलन से यातायात पूरी तरह प्रभावित

जन एक्सप्रेस जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के सेरी चंबा इलाके में शुक्रवार को अचानक बादल फटने की घटना सामने आई, जिससे क्षेत्र में भारी तबाही मच गई। तेज बारिश के कारण पहाड़ों से मलबा बहकर नीचे आ गया, जिससे कई स्थानों पर जलभराव और अवरोध उत्पन्न हो गया। प्रभावित क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें राहत कार्यों में जुटी हुई हैं।
एनएच-44 पर यातायात पूरी तरह बाधित
भारी भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। सेरी के पास कई स्थानों पर मलबा जमा हो गया है, जिससे सैकड़ों वाहन हाईवे पर फंस गए हैं। अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे फिलहाल यात्रा टालें और आधिकारिक सूचना के बिना मार्ग पर न निकलें।
प्रशासन अलर्ट, राहत कार्य जारी
प्रशासन ने हाईवे को जल्द खोलने के लिए मशीनरी लगा दी है और मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है। स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी गई है।