आज छाये बादल, देश के अधिकतर हिस्सों में होगी बारिश
नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में आज सुबह भीनी-भीनी फुहारें गिरने से मौसम सुहाना हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि चार अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में आसमान में बादल छाए रहेंगे। कहीं हल्की बारिश तो कहीं तेज बौछारें गिरेंगी। सुबह नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर में भी बूंदाबांदी हुई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों के अनुसार आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया था। देश के अधिकांश हिस्सों में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है।
विभाग के अनुसार बिहार में अगले दो दिनों तक राजधानी समेत दक्षिणी भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा के आसार हैं। दक्षिण पूर्व और दक्षिण पश्चिम भागों के 11 जिलों में वज्रपात व मेघ गर्जन की चेतावनी जारी की गई है। किशनगंज जिले में भारी वर्षा की संभावना है। छह अगस्त को उत्तर बिहार के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और किशनगंज जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा के आसार हैं।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार उत्तराखंड ज्यादातर जिलों में आज भारी बारिश के आसार हैं। देहरादून, हरिद्वार समेत करीब आठ जिलों में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट है। मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। पूरे मध्य प्रदेश में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है।