“CM धामी ने मां संग डाला वोट, कहा– लोकतंत्र की मजबूती में हर वोट की अहम

जन एक्सप्रेस /देहरादून:मां विमला देवी संग मतदान केंद्र पहुंचे मुख्यमंत्री उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार सुबह अपनी माता विमला देवी के साथ खटीमा विधानसभा क्षेत्र के नगरा तराई मतदान केंद्र पर पहुंचकर पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान किया। उनके साथ मतदान कर जनता को लोकतंत्र की अहमियत का संदेश भी दिया।
मतदाताओं को CM धामी का संदेश: “हर वोट राज्य के विकास में निर्णायक”
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लें। उन्होंने कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की नींव हैं, और हर मतदाता की सक्रियता लोकतंत्र की मजबूती की पहचान है। खास तौर पर युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों से उन्होंने मतदान के लिए आगे आने का अनुरोध किया।
1500 ग्राम पंचायतों में मतदान, कुमाऊं मंडल के छह जिलों में उत्सव जैसा माहौल
उत्तराखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण में कुमाऊं मंडल के छह जिलों के 23 ब्लॉकों की लगभग 1500 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ। ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर, बाजपुर, सितारगंज और किच्छा ब्लॉकों की 246 पंचायतों में मतदाता 115 जिला पंचायत सदस्यों सहित 1,746 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं। यहां कुल 4.86 लाख मतदाता वोट डाल रहे हैं।पहाड़ों में मौसम खुशनुमा, मैदानों में तेज धूप; मतदान में नहीं आई बाधा
राज्यभर के ग्रामीण इलाकों में सुबह से ही मतदान को लेकर उत्साह नजर आया। मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप के बावजूद लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचे, वहीं पर्वतीय इलाकों में मौसम सुहावना बना रहा। कहीं भी बारिश या अन्य कारणों से मतदान बाधित नहीं हुआ।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन रहा सतर्क, सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद
मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए। सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां, पुलिस, और होमगार्ड बल की तैनाती रही। मतदाता बिना किसी दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करते दिखे।
लोकतंत्र का पर्व बना जन-जन का उत्सव
पहले चरण के पंचायत चुनाव ने एक बार फिर साबित किया कि गांव का मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ है। मुख्यमंत्री के संदेश और शांतिपूर्ण माहौल में हुए मतदान ने इसे एक लोकतांत्रिक उत्सव में बदल दिया।






