उत्तराखंडदेहरादून

स्वतंत्रता दिवस पर वीरों को नमन: सीएम धामी ने परिजनों और पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

79वें स्वतंत्रता दिवस पर परेड मैदान में मुख्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण 143 पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान, 16 को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक

जन एक्सप्रेस संवाददाता, देहरादून।उत्तराखंड में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। राजधानी देहरादून स्थित परेड मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ध्वजारोहण कर प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों और उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।

143 पुलिसकर्मियों को सम्मान, 16 को मिला सराहनीय सेवा पदक

मुख्यमंत्री ने 143 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की घोषणा की, जिसमें सेवा के आधार पर और विशिष्ट कार्यों के लिए अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए। इनमें से 16 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया गया।

सेवा के आधार पर सम्मानित अधिकारी:

श्वेता चौबे, यागेश चंद्र, विपिन चंद्र पाठक, नरेंद्र सिंह बिष्ट, राकेश चंद्र भट्ट, अजय प्रकाश सेमवाल, सुनीत कुमार।

विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित अधिकारी:

शेखर चंद्र सुयाल, राजेंद्र सिंह खोलिया, कैलाश चंद्र भट्ट, मनोहर सिंह रावत, ओमकांत भूषण, दीपक कुमार, गोपाल राम, अमरजीत, राहुल, सोहेल अहमद, स्नेहा तड़ियाल, वरिंद्र सिंह, रविंद्र सिंह।

सीएम आवास और भाजपा कार्यालय में भी मनाया गया पर्व

मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर भी ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी उन्होंने ध्वज फहराया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सहित कई नेता उपस्थित रहे।

शहीदों को किया नमन, आपदा पीड़ितों को श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में देश के शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने प्रदेश के धराली समेत विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पुनर्वास की प्रभावी व्यवस्था की जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बढ़ा भारत का मान”

मुख्यमंत्री ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक मंच पर एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरा है।” उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में तेजी से विकास और पुनर्निर्माण कार्य किए जा रहे हैं और आगामी 25 वर्षों के लिए व्यापक योजनाओं पर काम हो रहा है।

जनसहयोग से बनेगा श्रेष्ठ उत्तराखंड

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। इसमें जनता की भागीदारी सबसे अहम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button