उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने बिलारी में जनसभा को किया संबोधित

मुरादाबाद : जनपद की बिलारी विधानसभा में संभल लोकसभा के प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी के पक्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां मंच के सामने बुलडोजर खड़ा कर मुख्यमंत्री का अनोखा स्वागत किया गया।
बुलडोजर से स्वागत पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा, भाजपा की सरकार से पहले प्रदेश में अराजकता का माहौल था। लेकिन, जब से बुलडोजर की कार्रवाई हुई है। अपराधी थरथर कापते हैं। अपराधियों में बुलडोजर का खौफ रहता है। बुलडोजर ने न जाने कितने अपराधियों को जमी दोज़ कर दिया है। इस दौरान मुस्लिम कार्यकर्ता भी बेहद उत्साहित और खुश दिखाई दिए। दरअसल मुरादाबाद जनपद की कुन्दरकी और बिलारी विधानसभा संभल लोकसभा में आती हैं जहां तीसरे चरण में चुनाव होना है।






