ताजिये की ज्यादा उंचाई किसी बडे़ हादसे को दावत दे सकती है : सीओ सदर

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की सदर कोतवाली में मुहर्रम के त्योहार को लेकर हुई बैठक के दौरान सीओ सदर ने कहा कि ताजियों की ज्यादा उंचाई बिजली लाईन से टकराकर किसी बड़े हादसे को दावत दे सकती है, जिससे जान माल का नुकसान हो सकता है।
इस लिये ताजियों की उंचाई बारह फिट से ज्यादा न रखी जाय। बैठक में नगर की इमामबाड़ा कमेटी के सदर वली अहमद साबरी सहित सभी इमामबाड़ो के जिम्मेदारों सहित नगर पालिका हमीरपुर के प्रभारी अधिशासी अधिकारी जगपाल, जबकि बिजली विभाग के एसडीओ शहजाद सहित बुद्धिजीवी मौजूद रहे, बैठक में ताजियों के निकलने के रास्ते के साथ ही इमामबाडों के आसपास सफाई के बेहतर इंतिज़ाम के साथ ही बिजली सप्लाई में किसी तरह की रुकावट न आने की मांग की गई, तो वही त्योहार के दौरान गंदे जानवरों पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की गई, बैठक की अध्यक्षता कर रहे सीओ सदर ने इमामबाड़ा कमेटी के अध्यक्ष से कहा कि शार्टसर्किट और करंट से बचाव के मद्देनजर ताजियों की उंचाई सिर्फ बारह फिट ही रखी जाय, ताकि जान माल के नुकसान से बचा जा सके, साथ ही कहा कि मुहर्रम का त्यौहार भाईचारे और परम्परागत तरीके से मनाया जाय। इस मौके पर कोतवाली इंस्पैक्टर राकेश कुमार, क्राईम इंस्पैक्टर देवेन्द्र मिश्रा सहित नगर वासी मौजूद रहे।