महावीर जयंती की सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
लखनऊ। देशभर में आज जैन धर्म का प्रमुख त्योहार महावीर जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है। महावीर जयंती पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को महावीर जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी है। महावीर जयंती का पर्व जैन धर्म के अंतिम और 24वें तीर्थंकर स्वामी महावीर को समर्पित हैं। जैन धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, महावीर जी का जन्म चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को हुआ था और इनके जन्मोत्सव को ही महावीर जयंती के रूप में मनाया जाता है।
इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर, भगवान महावीर की पावन जयंती पर प्रदेश वासियों एवं सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! मानव-कल्याण और सभ्य समाज के निर्माण के लिए उनके जीवन से त्याग, तप, अहिंसा व करुणा की अथाह प्रेरणा मिलती है। उनकी दिव्य शिक्षाएं सदैव प्रासंगिक रहेंगी।”