शाहगंज के राजकुमार ने महाकुंभ में भेंट किया भव्य राम मंदिर का स्टेच्यू

जन एक्सप्रेस/ जौनपुर: प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियां पूरी जोर-शोर से चल रही हैं। इस बार के महाकुंभ को और भी भव्य बनाने के लिए जौनपुर के शाहगंज निवासी राजकुमार कसेरा ने एक अद्वितीय योगदान दिया है। उन्होंने 6 फीट ऊंचा राम मंदिर का स्टेच्यू तैयार किया है, जिसे उन्होंने अखाड़ा समिति को भेंट किया। यह स्टेच्यू महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आकर्षण का मुख्य केंद्र बनेगा।
10 दिनों की मेहनत से तैयार हुआ स्टेच्यू
राजकुमार कसेरा ने बताया कि इस भव्य स्टेच्यू को तैयार करने में उन्होंने और उनके परिवार ने 10 दिनों तक कड़ी मेहनत की। इसे प्लाई, थर्माकोल और मोतियों से तैयार किया गया है, जिसकी निर्माण लागत लगभग 15 हजार रुपये आई है। उनका यह प्रयास महाकुंभ के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को और भी विशेष बना रहा है।
दूसरे स्टेच्यू की तैयारी जारी
राजकुमार ने एक और राम मंदिर का स्टेच्यू तैयार करने की प्रक्रिया जारी रखी है, जिसे भी महाकुंभ में भेंट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्य अखाड़ा समिति के विशेष अनुरोध पर किया गया है। राजकुमार ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे महाकुंभ में संगम स्नान के साथ-साथ उनके बनाए गए राम मंदिर के स्टेच्यू का दर्शन भी अवश्य करें।






