अमेठीउत्तर प्रदेशराज्य खबरें

सीएम योगी ने वर्चुअल माध्यम से किया दीवानी न्यायालय का शिलान्यास

जन एक्सप्रेस/अमेठी: अमेठी में वर्षों से लंबित दीवानी न्यायालय निर्माण की मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) ने वर्चुअल माध्यम से अमेठी दीवानी न्यायालय का शिलान्यास कर विधिवत शुभारंभ किया। इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी जिले के प्रशासनिक व न्यायिक अधिकारी बने।अमेठी में दीवानी न्यायालय के निर्माण की औपचारिक प्रक्रिया 15 साल बाद पूरी हुई है। अब तक वादकारियों को अपने मुकदमों की सुनवाई के लिए सुल्तानपुर या रायबरेली जाना पड़ता था, जिससे समय और धन दोनों की भारी हानि होती थी। नए न्यायालय के निर्माण से अब लोगों को स्थानीय स्तर पर न्याय सुलभ हो सकेगा।यह दीवानी न्यायालय गौरीगंज तहसील के जमोनी रोड स्थित विश्वनाथपुर गांव क्षेत्र में बनाया जाएगा।

इसकी कुल लागत करीब 220 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है, जिसमें पहली किस्त के रूप में शासन द्वारा 55 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन गौरीगंज तहसील परिसर में किया गया। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सीजेआई ने वर्चुअल माध्यम से अमेठी समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भी दीवानी न्यायालयों का शिलान्यास किया।

नया दीवानी न्यायालय कलेक्ट्रेट परिसर के पास लगभग 60 एकड़ भूमि पर विकसित होगा। परिसर में आधुनिक कोर्ट रूम, अधिवक्ताओं के चैंबर, वादकारियों की सुविधा केंद्र, पार्किंग, डिजिटल कोर्ट व्यवस्था सहित सभी आवश्यक सुविधाएं होंगी। निर्माण कार्य नियमानुसार चरणबद्ध तरीके से कराया जाएगा।अधिकारियों ने बताया कि दीवानी न्यायालय का निर्माण अमेठी के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। इससे न केवल न्यायिक प्रक्रिया तेज होगी बल्कि जिले के विकास को भी नई गति मिलेगी। वकीलों और आम नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए शासन का आभार जताया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button