:जौनपुरउत्तर प्रदेश
जौनपुर में सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव के पिता के घर पहुंचकर जताया शोक
शोक संतप्त परिवार से की मुलाकात, संवेदना व्यक्त करने के बाद वाराणसी के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री

जन एक्सप्रेस जौनपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को जौनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव के पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना प्रदान की।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान परिवारजनों से बातचीत की और दुख की इस घड़ी में पूरे शासन-प्रशासन की ओर से सहयोग और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत पिता को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस बड़े दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।परिजनों से मुलाकात और सांत्वना जताने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जौनपुर से वाराणसी के लिए रवाना हो गए।






