उत्तर प्रदेशचित्रकूट

सीएमओ भूपेश द्विवेदी ने शिवरामपुर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

आईपीडी, ओपीडी, जेएसवाई वार्ड, एक्स-रे रूम व सभी इकाइयों की गहन जांच—साफ-सफाई, आयुष्मान कार्ड और भुगतान कार्यों पर जोर

जन एक्सप्रेस चित्रकूट।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी ने बुधवार दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आईपीडी, ओपीडी, जेएसवाई वार्ड, औषधि स्टोर, लेखा सेल, एक्स-रे रूम सहित सभी इकाइयों की विस्तार से समीक्षा की।निरीक्षण में आईपीडी में 3 मरीज, ओपीडी में 86 मरीज तथा जेएसवाई वार्ड में 4 प्रसूताएँ भर्ती पाई गईं। सीएमओ ने प्रसव हेतु भर्ती महिलाओं को डिस्चार्ज होने से पहले जन्म प्रमाण पत्र 24 घंटे के भीतर जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही जेएसवाई वार्ड में दिवसवार रंगों के अनुसार बेडशीट परिवर्तन सुनिश्चित करने को कहा।निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉ. राजेश सिंह ने अवगत कराया कि सीएचसी गेट से जेएसवाई व बीपीएचयू वार्ड तक जाने के लिए पक्का रास्ता नहीं है। जिस पर सीएमओ ने उच्च अधिकारियों से बात कर पक्का मार्ग बनवाने की दिशा में कार्रवाई का आश्वासन दिया।सीएमओ ने आयुष्मान मित्र को चिकित्सकों के संपर्क में रहकर अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था और अधिक प्रभावी करने को कहा।लेखा सेल में मौजूद कर्मचारियों को आशा, महिला नसबंदी, जेएसवाई भुगतान और सीएचओ के पीपीआई भुगतान अविलंब जारी करने के निर्देश दिए गए।निरीक्षण में पाया गया कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे तथा ओपीडी/आईपीडी में मरीजों की नियमित रूप से चिकित्सकीय जांच की जा रही थी। समग्र रूप से अस्पताल की व्यवस्थाएँ संतोषजनक पाई गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button