सीएम का जीरो टॉलरेंस, लेकिन पुलिस का 100% भ्रष्टाचार: लोनी विधायक का तंज
जन एक्सप्रेस/ गाजियाबाद। लोनी के भाजपा विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने गाजियाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद पुलिस रिश्वतखोरी और अनियमितताओं में लिप्त है। एसीपी कार्यालय में रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे साफ है कि अधिकारी मुख्यमंत्री के निर्देशों को भी नजरअंदाज कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री से तीन बार मिलकर की शिकायत, फिर भी नहीं हुई कार्रवाई
विधायक गुर्जर ने बताया कि वह लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तीन बार मिलकर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर को हटाने की मांग कर चुके हैं। उन्हें हर बार आश्वासन दिया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी नीयत साफ है, लेकिन नीचे के अधिकारी उनकी भी नहीं सुनते।
समाजवादी पार्टी-कांग्रेस से सांठगांठ के गंभीर आरोप
गुर्जर ने पुलिस अधिकारियों पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये अधिकारी विपक्षी दलों के एजेंडे को बढ़ावा दे रहे हैं। यदि इन भ्रष्ट अधिकारियों पर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो जनता का विश्वास कमजोर होगा। लेकिन भाजपा ने कठोर निर्णय लिए तो 2024 के चुनाव में 350 से अधिक सीटें आसानी से जीती जा सकती हैं।
जनता के मुद्दे छोड़ने पर होगा नुकसान: गुर्जर
विधायक ने गौकशी और अन्य अपराधों पर पुलिस प्रशासन की विफलता को उजागर किया। उन्होंने कहा कि वह जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे, क्योंकि अगर भाजपा नेताओं ने जनता से जुड़ाव खो दिया, तो पार्टी को नुकसान होगा। उन्होंने लोकसभा चुनाव के नतीजों का हवाला देते हुए कहा कि जनता की अनदेखी पार्टी को भारी पड़ सकती है।