सीओ ने किया पैदल गश्त : थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

जन एक्सप्रेस प्रतापगढ़: जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ सिटी प्रशांत राज ने शनिवार रात कोहड़ौर थाना क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पैदल गश्त किया। गश्त के दौरान बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं भीड़ नियंत्रण की स्थिति का निरीक्षण किया तथा पुलिस बल को सतर्कता बनाए रखने एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान उनके साथ कोहड़ौर थाना प्रभारी धनन्जय राय भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने मिलकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और स्थानीय पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीओ प्रशांत राज ने बताया कि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे पुलिस का सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की बात कही।






