उत्तर प्रदेशबाराबंकी

समितियां सिर्फ खाद और बीज तक सीमित नहीं रहेंगी, सरकार बनाएगी बहुउद्देशीय

Listen to this article

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी। सहकारी समितियों पर बी पैक्स सदस्यता महाअभियान का आयोजन किया गया।सैदनपुर समिति पर समिति अध्यक्ष अमित वर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने महाअभियान का शुभारंभ किया।यह अभियान 30 सितंबर तक चलाया जाएगा।

प्रदेश में साधन सहकारी समितियों को कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है। इसका नाम भी बदलकर अब बी पैक्स कर दिया गया है। यह समितियां सिर्फ खाद और बीज तक ही सीमित नहीं रहेंगी। प्रदेश सरकार इसे बहुउद्देशीय बना रही है। विकास खण्ड की किंतूर में सचिव रेहान खां बरदरी सैदनपुर सचिव राजेन्द्र प्रसाद ने नए सदस्य बनाये विकास खण्ड की सभी समितियों को सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है।

सदस्य बनने के लिए निर्धारित शुल्क देना होगा। सदस्य बनने के बाद लोगों को उर्वरक, उन्नतशील बीज, कृषि मशीनरी, कीटनाशक, सदस्यों को तीन प्रतिशत ब्याज की दर पर फसली ऋण सहित अन्य कई लाभ दिए जाएंगे।नैनो यूरिया, उर्वरक, उन्नत बीज ल, बीज उत्पादन, कृषि मशीनरी यंत्रीकरण, कीटनाशक, माइक्रोन्यूट्रीनेन्ट्स एवं अन्य उत्पादन संबंधी सुविधाओं का लाभ कृषि पैदावार एवं उसके उत्पादों जैसे- अनाज, फल, सब्जियां, पुष्प, डेयरी, मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन, मधुमक्खी पालन, रेशम उत्पादन, बागवानी उपज, भेड़-बकरी पालन आदि के लिए तकनीकी एवं वित्तीय सहायता की उपलब्धता समिति में उत्तराधिकारी नामित करने का अधिकार होगा। इस संबंध में एडीओ कोऑपरेटिव आशीष वर्मा ने बताया कि विकासखंड की सातों समितियां पर आज से सदस्य बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

समिति में लगने वाले गांवों के किसान सचिव से मिलकर सदस्यता शुक्ल जमा कर सदस्य बनले जिससे सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ किसानों को मिल सके।इस अवसर औरेला ग्राम प्रधान मुकाम हुसैन क्षेत्र पँचायत सदस्य सुधांशू वर्मा सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button