बाइक से गिरने से युवक की मौत
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कटार रोड स्थित मैदामिल के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव निवासी 41 वर्षीय रमेश कुमार पुत्र बंशीलाल शुक्रवार की दोपहर में रिश्तेदारी से बाइक से घर वापस आ रहें थे।कि घर से एक किलोमीटर दूर कटार मार्ग स्थित एक मैदामिल के समीप बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से गंभीर चोट लगने से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने रमेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।