उत्तर प्रदेशबहराइचराज्य खबरें

डीएम की अध्यक्षता में तहसील पयागपुर में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

जन एक्सप्रेस/बहराइच: आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए तहसील पयागपुर में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी अश्वनी कुमार पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी राज कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ आए हुए फरियादियों के समस्याओं की गंभीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए।
तहसील दिवस में चकमार्गों पर अतिक्रमण इत्यादि के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाली शिकायतों के सम्बन्ध में डीएम श्री त्रिपाठी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 02 सप्ताह के अन्दर स्थलीय जांच कर निस्तारण करा दिया जाय। डीएम ने कहा कि चकमार्गों की पैमाईश कराकर खण्ड विकास अधिकारी को लिखित सूचना उपलब्ध करा दीे जाये। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि शरद ऋतु को देखते हुए यह सुनिश्चित करें कि गरीब, असहाय व निराश्रित व्यक्तियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी अधिकारी इस बात का प्रयास करें कि पीड़ित व्यक्ति की समस्या का समाधान कम से कम समय में हो जाय।
उल्लेखनीय है कि तहसील पयागपुर में सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 35 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 06 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार अन्य तहसीलों महसी में प्राप्त 20 में 04, सदर बहराइच में प्राप्त 16 में 02, कैसरगंज में प्राप्त 26 में 04, नानपारा में प्राप्त 19 में 04 तथा मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 12 में 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। इस अवसर पर सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्षगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button