राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह समारोह का समापन,उपलब्धियों का पीपीटी प्रजेंटेशन
वाराणसी । बनारस रेल इंजन कारखाना परिसर में सप्ताह व्यापी 52वें राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन समारोह में महाप्रबंधक प्रबीर कुमार साहा ने व्यक्तिगत संरक्षात्मक उपकरणों का निरीक्षण किया। संरक्षा सेमिनार में मुख्य संरक्षा अधिकारी एसबी पटेल ने विभाग की उपलब्धियों को पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया। कर्मचारियों ने संरक्षा संदेश देने के लिए नुक्कड़ नाटक “संरक्षा जागरूकता” का सहारा लिया। आलोक कुमार सिंह व प्रशांत चक्रवर्ती के निर्देशन में स्काउट-गाइड के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि चित्रकला प्रतियोगिता व स्काउट-गाइड के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संरक्षा पर सभी को जागरूक किया। जीएम ने बच्चों को स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं । उन्होंने कहा कि यदि कार्य करते हुए आवश्यक सावधानी बरती जाय तो न केवल कार्य की गुणवत्ता अच्छी होगी, अपितु कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी संरक्षा मिलेगी। महाप्रबंधक ने संरक्षा एवं सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए सुझाव दिया कि सभी विभाग मिलकर बरेका कार्यस्थल पर संरक्षा को और मजबूत बनाने मे सहयोग करें । इससे निश्चित रूप से बरेका की गुणवत्ता व उत्पादकता पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। महाप्रबंधक ने उपस्थित विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारी परिषद के सदस्यों, कर्मचारियों को संरक्षा की शपथ भी दिलाई ।