SITAPURअपराधउत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य खबरें

दुष्कर्म के आरोप में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर गिरफ्तार, सीतापुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई!

जन एक्सप्रेस/सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। सदर विधानसभा क्षेत्र की एक महिला ने उन पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाते हुए सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने सांसद को लोहरबाग स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि सांसद अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देने और सरेंडर करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया।

अग्रिम जमानत याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने दिए थे सरेंडर के निर्देश
गौरतलब है कि इस मामले में बुधवार को हाईकोर्ट की एकल पीठ ने सांसद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। न्यायाधीश राजेश चौहान ने उन्हें दो सप्ताह के भीतर अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था। सांसद की योजना सरेंडर करने की थी, लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पहले ही उनके आवास पर छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। सांसद के परिवारवालों ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाया और दावा किया कि वे खुद कानूनी प्रक्रिया का पालन करने जा रहे थे।

राजनीतिक हलचल तेज, कांग्रेस ने साधी चुप्पी
सांसद की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने कांग्रेस पर निशाना साधा है, जबकि पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस मामले को लेकर सीतापुर समेत पूरे प्रदेश में चर्चा तेज हो गई है। अब देखना होगा कि सांसद राकेश राठौर को इस मामले में किस तरह की कानूनी प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा और कांग्रेस इस पर क्या रुख अपनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button