उत्तर प्रदेशराज्य खबरें

रामपुरा ब्लॉक में मनरेगा योजना में किया जा रहा फर्जीवाड़ा

जन एक्सप्रेस/उरई: रामपुरा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मानपुरा में मनरेगा योजना के अंतर्गत चकबंध निर्माण कार्य कराया जा रहा जिसके तहत ग्राम पंचायत मानपुरा में शंकर शरण के घर से हनुमंत के खेत तक चकबंद निर्माण कराया जा रहा जिसकी बर्क आईडी 3138001024/एलडी 64982 एमआर 29/12/2025 नंबर 6030 से 6036 तक 58 लेबर की फर्जी एनएमएमएस करके पुरानी फोटो लगाई जा रही है, जिसकी हाजिरी एक ही फोटो से 2 ग्राम पंचायत में एक ही तारीख में की जा रही है। एनएमएमएस फोटो में साफ तौर पर दिखाई दे रही है एक ही दिन में एक ही तारीख में दोनों जगह दोनों ग्राम पंचायत में एक ही फोटो से फर्जी एनएमएमएस की जा रही है। फर्जी एनएमएमएस एक ही फोटो से दोनों ग्राम पंचायत मे लगाई जा रही ग्राम छोना में क्षेत्र पंचायत में बधां निर्माण एवं समतलीकरण नारायण दास के खेत से विजयराम के खेत तक वर्क आईडी 3138001/एलडी 46420 मास्टर रोल संख्या 6081 से 6083 तक लेबर 25 की एनएमएमएस की जा रही है। दोनों फोटो ब्या कर रही है कि हम फर्जी हैं ना फवड़ा ना तसला फिर भी चकबंद निर्माण एवं बधा निर्माण एवं समतलीकरण किया जा रहा है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत ग्राम प्रधान, मेट एवं ब्लाक के अधिकारियो की मिली भगत से चल रहा फर्जीवाडा, जिसकी ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली की क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत की मिली भगत से फर्जी वाडा किया जा रहा है। सुबह, सुबह 10 आदमी की फोटो खींच लेते हैं फिर इस फोटो से जमीन पर रखकर हाजिरी लगाते हैं। जब की साइड पर कोई भी मजदूर जाता यह जो मनरेगा मजदूरों की फोटो डाली जाती है वह फर्जी फोटो डाली जा रही जब की हकीकत तो यह बया कर रही की धरातल पर न तो लेवर, मजदूर जाते और न ही कोई कार्य किया जा रहा। अब देखना यह है कि मनरेगा योजना में हो रहे फर्जी बाड़ा को उच्य अधिकारी संज्ञान में लेकर कार्यवाही करते हैं या फिर हवा हवाई कर ठंडे बस्ते में मामले को डाल दिया जाए या फिर इसी तरह फर्जी वाडा जिला एवं ब्लाक के अधिकारीगढ़ क्या कार्रवाई करते हैं? इस मामले में डीसी मनरेगा रामेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराई जाएगी जांच में जो भी सामने तथ्य आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button