मध्यप्रदेश
आज से शुरू होगी कांग्रेस की नारी सम्मान योजना
भोपाल । मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले घोषणाओं की राजनीति तेज हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना के मुकाबले कांग्रेस आज मंगलवार से नारी सम्मान योजना की शुरूआत करने जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ छिंदवाड़ा में नारी सम्मान योजना का शुभारंभ करेंगे।
छिंदवाड़ा के परासिया में मुख्य कार्यक्रम दोपहर 12 बजे होगा। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन भी शुरू होंगे। योजना का आगाज सुंदरकांड पाठ से होगा। सुंदरकांड के बाद पहला फॉर्म खुद कमलनाथ भरेंगे। बता दें कि हाल ही में शिवराज सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की है। इसके बाद कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है।