उत्तर प्रदेशराज्य खबरेंहमीरपुर
चकबंदी सीओ के पेशकार को एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में उस वख्त हड़कंप मच गया, जब चकबंदी विभाग में तैनात सीओ के पेशकार को एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते धर दबोचा। बताया गया है कि पेशकार प्रमोद कुमार एक व्यक्ति से दाखिल खारिज करने के बदले में पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग रहा था।
जिसके बाद पीड़ित ने एंटी करप्शन में मामले की लिखित शिकायत की थी, वही शिकायत मिलने के बाद टीम ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुये हमीरपुर
पहुंचकर पीड़ित से मुलाकात करने के बाद जाल बिछाकर चकबंदी सीओ के पेशकार प्रमोद कुमार को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों कलैक्ट्रैट कैंपस से धर दबोचा। वही टीम पेशकार को लेकर सुमेरपुर थाने पहुँची,
कर रही है उस्से मामले की पूंछतांछ।






