दलालों की साजिश या पुलिस की बर्बरता, वायरल हुआ वीडियो
जन एक्सप्रेस/विश्वामित्र पांडेय
लखनऊ। लखनऊ की पुलिस मित्र का एक नया वीडियो तेजी से से वायरल हो रहा है जिसमे दो खाकी वर्दीधारी रेहड़ी पटरी वालों को हटाने की कार्यवाही करते हुए ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति से गाली गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि चौक में अतिक्रमण हटाने के नाम पर थानाध्यक्ष चौक केशव कुमार तिवारी द्वारा व्यापारियों को गाली दी जा रही है साथ ही जेल में डाल देने की धमकी दी जा रही है। हालांकि इस वीडियो को देखकर साफ-साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं ना कहीं लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस कार ऐसा अमर्यादित होना बेहद शर्मनाक है।
आरोप यह भी है कि चौक थानाध्यक्ष केशव कुमार तिवारी दुकानदारों से बिना गाली के बात नहीं कर पाते हैं और जेल में डालने की धमकी देते हैं साथ ही बेजजह किसी को पीट सकते हैं,जबकि स्थानीय लोगों की माने तो वास्तविकता कुछ और है। हालाकि वीडियो में मौजूद पुलिसकर्मी के मास्क लगाए रखने के कारण यह पुष्टि नहीं की जा सकती कि यह वीडियो थानाध्यक्ष केशव कुमार तिवारी का ही है।
रेहड़ी पटरी पर वसूली करने वाले दलालों की हो सकती है साजिश!
फिलहाल लखनऊ जैसे महानगरों के लिए यह आम बात हो गई है कि पुलिस की आंख में धूल झोंक कर छुटभइयों द्वारा बाहर से रोजी रोटी कमाने आए लोगों को गुमराह कर अनुचित स्थान पर ठेला लगवाकर अवैध वसूली करते हैं। यदि पुलिस इन लोगों पर कोई भी एक्शन लेती है तो हंगामा मचाना शुरू कर देते हैं, जिससे कभी-कभी पुलिसकर्मियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ जाता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सारा खेल अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर ही शुरू हुआ है, लिहाजा चौक पुलिस द्वारा अभियान चलाकर एक तरफ से अवैध अतिक्रमण को हटाने का भरसक प्रयास करना चाहिए।साथ ही इस वीडियो की जांच कर गाली गलौज करने वाली पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करनी चाहिए।
“न मैं मौके पर था और न ही मेरी आवाज है और वीडियो में न मेरा चेहरा है। वीडियो की जांच की जा रही है।फिलहाल रेहड़ी पटरी वालों से अवैध वसूली करने वाले दलालों द्वारा ऐसे वीडियो बना कर पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है”
– केशव कुमार तिवारी थानाध्यक्ष चौक