वेतन की मांग को लेकर संविदा बस चालक मोबाइल टावर पर चढ़ा
लखनऊ । प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग में परिवहन विभाग का संविदा बस चालक एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उसकी पत्नी और बच्चे टावर के नीचे ही धरने पर बैठ गये। घटना की जानकारी मिलते ही परिवहन विभाग और पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कैसरबाग पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने शीघ्र ही वेतन देने की बात कहकर उसे टावर से उतारने का प्रयास किया लेकिन उसकी मांग थी कि परिवहन मंत्री के आने के बाद ही टावर से उतरेगा। कूदकर जान देने की धमकी देना लगा।
पुलिस के मुताबिक, अलीगढ़ जनपद के हथरौली में कार्यरत राजू सैनी संविदा बस चालक है। रविवार को वह पत्नी भावना, बेटा अमन और बेटी खुशबू को लेकर कैसरबाग बस अड्डा पहुंचा। यहां पर बने एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। जबकि पत्नी बच्चों को लेकर धरने पर बैठ गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस, फायर बिग्रेड और परिवहन निगम के अधिकारी पहुंच गए और उसे मनाने की कोशिश में लग गये। उसका कहना था कि कई माह से उसे वेतन नहीं दिया जा रहा है और मांगने पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। वेतन न मिलने से उसका परिवार भुखमरी के कगार पर है। बच्चों की पढ़ाई भी रुक गयी है। जब तक यहां परिवहन मंत्री नहीं आते हैं तब तक नहीं उतरेगा। प्रशासन ने परेशान किया तो वह यही से कूद जाएगा। पत्नी के मोबाइल से वह अपनी सारी बात पुलिस और प्रशासन तक पहुंचा रहा है।
कैसरबाग बस अड्डे के आरएम आरके त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने कहा कि खजांची को बुला लिया गया है और चालक का जो भी बकया वेतन है, उसे दिया जाएगा। राजू सैनी पर अपने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप भी है।