उत्तर प्रदेशबाराबंकीराजनीति

जिला पंचायत उपचुनाव की मतगणना संपन्न, सीमा देवी विजई

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी। सदस्य जिला पंचायत सिरौलीगौसपुर तृतीय के उपचुनाव की मतगणना राजकीय इण्टर कालेज सिरौलीगौसपुर में शुक्रवार को कडी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई। जिसमें कड़े मुकाबले में सीमा देवी पत्नी मनोज सोनी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी नगमा बानों को 6 मतों से परास्त कर जीत हासिल की है। भाजपा नेता मनोज सोनी की पत्नी की इस विजय पर भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। बताते चलें सिरौलीगौसपुर ज़िला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में 16863 मत पडे थे। जिसमें 403 मत अवैध घोषित किए गए।

जागेश्वरी को 147,कुल मत मिले,नगमा बानो को 3553 मत,फूलमती को 1486,मत, रेखा देवी को 2665,मत, शिवकुमारी को 3293,मत, सपना को 579 तथा विजेता सीमा सोनी को 3559मत मिले हैं। इस प्रकार भाजपा समर्थित सीमा सोनी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नगमा बानो को मात्र 6 मतों से पराजित कर विजय श्री हासिल की। इस मौके पर भाजपा मंण्डल अध्यक्ष संन्तोष पांन्डेय आई टी सेल के अमित पान्डेय रामू अधिवक्ता विजय कुमार अवस्थी विनोद कुमार रावत अजय कुमार रावत सहित सैकड़ों लोगों ने मनोज सोनी की पत्नी की जीत पर खुशी का इजहार करते हुए मनोज सोनी को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button