लूट के इरादे से कोरियर ब्वाय पर लूट के इरादे से कोरियर ब्वाय पर चाकुओं से हमला
गंभीर हालत में जिला अस्पताल में चल रहा उपचार
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। नानपारा कोतवाली अंतर्गत लूट के इरादे से कोरियर बॉय पर चाकू से किया जानलेवा हमला व लूट के प्रयास को विफल कर दिया।
बुधवार की दोपहर में दो अज्ञात लोगों ने लूट के इरादे से कोरियर बॉय के ऊपर दो लोगों ने चाकू से ताबड़तोड़ चार वार किया गया, हमला करने वाले में से एक हमलावर लोगों ने घेर कर पकड़ लिया तथा दूसरा मौके से भाग निकला, हालत गंभीर होने पर पीड़ित को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल के भाई ओम प्रकाश वर्मा ने बताया की डेली बेरी कोरियर कंपनी में कोरियर बॉय प्रवेश वर्मा पुत्र सालिक राम वर्मा कोरियर बांटने के बाद अपने घर ब्लॉक बलहा के ग्राम सिसवारा जा रहा था तभी हाडा बसहरी से सटे नवाबगंज मोड रेलवे क्रॉसिंग के पास दो अज्ञात हमलावरों ने पैसा एवं मोटर साईकिल को लूट के इरादे से जानलेवा 4 वार किए | चाकू से किए गए वार से गंभीर रूप से घायल प्रवेश वर्मा मोटरसाईकिल नीचे गिर कर तड़पने लगा. दोनों हमलावर मोटरसाइकिल लेकर भागने लगे तभी कुछ लोगों ने हमलावरों को दबोच लिया जिसमें एक हमलावर मौका पाकर भाग गया तथा दूसरा पकड़ लिया गया ।लोगों की सहायता से घायल अवस्था में पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में भर्ती कराया गया।
चिकित्सालय में मौजूद डॉक्टर अफजाल आलम ने घायल अवस्था में आए पीड़ित का प्राथमिक उपचार किया तथा हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर किया है। घटना की जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ दल बल के साथ स्थानीय चिकित्सालय पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस प्रथम दृष्टया आपसी विवाद का मामला मान रही है जो लूट की शक्ल में घटना को अंजाम दिया गया है।विवेचना के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।