मुख्यमंत्री योगी की पुकार पर दौड़े चले आए गोवंश
गोरखपुर । चाहे मनुष्य हो या पशु, भावनाओं की अभिव्यक्ति कभी बोली की मोहताज नहीं होती। आंखों की छलकन और दैहिक भाव भंगिमाएं भावों को अपने आप ही परिभाषित कर देती हैं। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ जब भी गोसेवा के लिए गोवंश के बीच होते हैं तो वह और गोवंश तो भाव विह्वल नजर आते ही हैं, भावों की तस्वीर देखने वालों के चेहरों पर भी मुस्कान बिखर जाती है। शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में ऐसा ही नजारा था।
शुक्रवार शाम गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री की शनिवार सुबह दिनचर्या परंपरागत रही। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान प्रातःकाल उन्होंने मंदिर के गोसेवा केंद्र (गोशाला) में कुछ वक्त गोवंश के बीच बिताया। गोशाला पहुंचते ही योगी ने गौरी, श्यामा, गंगा, भोला आदि नामों से गोवंश को पुकारा। यह आवाज इन गोवंश के लिए जानी पहचानी है। आवाज सुनते ही गोवंश मचल उठे और दौड़ते हुए मुख्यमंत्री योगी के पास आ गए। मुख्यमंत्री ने सभी के माथे पर हाथ फेरा, उन्हें खूब दुलारा और अपने हाथों से उन्हें गुड़ खिलाया।