उत्तर प्रदेशगोरखपुरधर्मराज्य खबरें

मकर सक्रांति: पूर्व मंत्री ने गोरक्षनाथ मंदिर में चढ़ाई आस्था की खचड़ी

छोटे गाँवों में भी मनाई गयी परम्परागत तरीक़े से खिचड़ी 

जन एक्सप्रेस।महराजगंज; हिंदू धर्म का पवित्र पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के गोपालपुर स्थित शिवा अवतार गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में पूर्व गृहराज्य मंत्री व केन्द्रीय सदस्य देवेंद्रराज कंडेल ने परिवार संग सर्वप्रथम पूजा अर्चना कर विधि विधान से आस्था की खिचड़ी चढ़ाई। वही विधायक बैजनाथ जयसवाल  ने बाबा गोरखनाथ से लोकमंगल, सभी नागरिकों के सुख तथा राष्ट्र कल्याण की प्रार्थना की। जिसके बाद श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया।

छोटे गाँवों में भी मनाई गयी परम्परागत तरीक़े से खिचड़ी

पूर्वांचल के गोरखपुर गोरक्षपीठ की तर्ज पर चौक बाजार के बाद पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के नवलपरासी जिला अंतर्गत पाल्हीनंदन गांव पालिका के गोपालपुर में स्थित मिनी गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में भी परंपरानुसार आस्था की खिचड़ी चढ़ाई जाती है। यहां भारतीय सीमा क्षेत्र ठूठीबारी, गडौरा, बरगदवा, परसामलिक व नेपाल के महेशपुर, नवलपरासी, गोपीगंज, सोनवाल, त्रिवेणी धाम सहित विभिन्न जगहों से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंदिर में पहुंचकर मत्था टेका और श्रद्धाभाव से गुरु गोरखनाथ को परंपरा अनुसार खिचड़ी, फल, गुड, चावल इत्यादि अर्पित किया और परिवार व समाज के लिए मंगलकामना की। इस दौरान गुरू गोरक्षनाथ की जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। कड़ाके के ठंड और बादल छाए रहने के बाबजूद भक्तो का आने जाने सिलसिला पूरे दिन जारी रहा। ऐसे में भक्तों की चहल-पहल से मंदिर परिसर गुलजार दिखा। सुरक्षा दृष्टि से नेपाल पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात रहे।

मेले में दिखी भीड़, सुरक्षा चाक चौबंद:

सुरक्षा को लेकर नेपाल के पुलिस प्रहरी ने अराजकतत्वों पर कड़ी निगरानी रखे हुए थे। मंदिर से लगायत बाहर तक बैरिकेटिंग करके महिला और पुरूष श्रद्धालुओं के आने-जाने का रास्ता भी बनाया गया था। वही दो दिवसीय मेले मेंसौंदर्य प्रसाधन, खिलौने, मिठाई जैसे विभिन्न प्रकार की दुकानों पर सामान खरीदने वाली महिलाएं और बच्चियों की भीड़ लगी रही। झूले, सर्कस पर लोग रोमांचित हो रहे थे।

योगी आदित्यनाथ ने कराया था मंदिर का निर्माण:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहते हुए बीते वर्ष 2012 में पड़ोसी देश नेपाल के गोपालपुर में गुरु गोरखनाथ मंदिर का निर्माण कराया था। जिसका शिलान्यास नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र विक्रम शाह द्वारा किया गया था। तब से लेकर आज तक उक्त मन्दिर मे भारतीय क्षेत्र सहित नेपाल के श्रद्वालु हर वर्ष यहां खिचड़ी चढ़ाने व दर्शन के लिए आते रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button