रैथल गांव में सेलुकू मेले में उमड़ा जनसैलाब ,समेश्वर देवता का लिया आशीर्वाद

उत्तरकाशी। टकनोर क्षेत्र में पारंपरिक सेलुकू में ले की शुरुआत रैथल गांव समेश्वर देवता के सानिध्य में आगाज हो गया है।
रविवार को शुरू हुए सेलुकू समेश्वर देवता मंदिर प्रांगण में बुग्याल से आये देवीय पुष्पों में देवता की डोली के साथ नृत्य शुरू हुआ। पुष्प मेले में आये ग्रामीणों ने पुष्पों को प्रसाद रूप में घर ले गये उसके बाद अतिथियों को देवीय पुष्पों को भेंट कर स्वागत सम्मान और उसके बाद ढोल दमाऊ के थाप पर लोकल रासो नृत्य वह देश डोली नृत्य हुआ। सेलुकू मेले में पहुंचे मुख्य अतिथि गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान ने सेलुकू मेले की सभी क्षेत्रवासियों को बताइए एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा है की यह यह त्योहार हमारी लोक समृद्ध सांस्कृतिक का प्रतीक है ।
विधायक सुरेश चौहान, विक्रम सिंह रावत अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक उत्तरकाशी, मुरारीलाल भट्ट पूर्व अध्यक्ष भाजपा जितेंद्र राणा मण्डल अध्यक्ष भाजपा,देशराज बिष्ट, हंसराज चौहान, प्रीतम सिंह राव, चन्दन राणा भागीरथी मण्डल अध्यक्ष भाजपा,संजय पंवार एवं मेले का आयोजन पंच मालगुजार रैथल किशन सिंह राणा,पंच मालगुजार क्यार्क शिवेन्द्र सिंह राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य रैथल अंकिता राणा, सचिव सुरेश रतूड़ी,देव पुजारी गोपाल राम रतूड़ी, धर्म सिंह राणा आदि मौजूद रहें।