देश
एमएलके पीजी कॉलेज के सहायक आचार्य को मिली नेपाल से फैलोशिप
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज में जंतु विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ सद्गुरु प्रकाश को नेपाल एक्वाकल्चर सोसायटी काठमांडू द्वारा फेलोशिप प्रदान की गई है।
जानकारी के अनुसार एमएलके पीजी कॉलेज के सहायक आचार्य सद्गुरु प्रकाश को नेपाल फेलोशिप सुंदरराव सोलंके महाविद्यालय बीड महाराष्ट्र, नेपाल एक्वा कल्चर सोसायटी काठमांडू, एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन प्रयागराज तथा जेसा नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. एस एन लाभ द्वारा प्रदान किया गया । ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी 21 एवं 22 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी । डॉ प्रकाश को अब तक 5 फैलोशिप तथा 10 से ज्यादा पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। उनके 100 से अधिक शोध पत्र अब तक प्रकाशित हो चुके हैं। डॉक्टर सद्गुरु प्रकाश के इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के तमाम शिक्षक प्रशिक्षकों द्वारा बधाई दी गई है।