राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सीएचसी चरदा जिले में अव्वल
डीएम ने सीएचसी अधीक्षक को दिया प्रमाण पत्र

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। चिकित्सा अधीक्षक के बेहतर प्रबंधन की वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा द्वारा सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्य पूरा किया गया। राष्ट्रीय कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिले में सीएससी को प्रथम स्थान मिला है। जिसके बाद डीएम मोनिका रानी की ओर से चिकित्सा अधीक्षक आर एन वर्मा को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
सरकार की ओर से विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे नियमित टीकाकरण, ईएमआई टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड, कार्यक्रम
दस्तक एवं संचारी अभियान, राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम, जनसंख्या नियंत्रण जैसे नसबंदी आदि कई कार्यक्रम आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे हैं। सरकार इन कार्यक्रमों के माध्यम से गांव-गांव और घर-घर पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं माहिया कर रही है। इसके लिए लगातार एएनएम आशा बहू कार्य कर रही हैं। आशा बहू गांव गांव जाकर गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण नियमित करती हैं। ग्रामीण इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार इन कार्यक्रमों के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने के लिए प्रयासरत है। इन कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने के सरकार के आदेश हैं।
सरकार की प्राथमिकता वाले इन कार्यक्रमों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा के अधीक्षक डॉ आर एन वर्मा एवं ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधन (बी पी एम) अबू सवाले सिद्दीकी ने अपने बेहतर प्रबंधन के चलते आम जन तक पहुंचने में सफल रहे। सरकार की ओर से संचालित इन कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान जिला अधिकारी मोनिका रानी ने पाया कि सीएचसी अधीक्षक चरदा ने प्रभावी तरीके से इन कार्यक्रमों को लागू किया और आम लोगों को इसका लाभ मिला है। जिस पर जिला अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक और बीपीएम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और पुरस्कृत किया।