राष्टीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

जन एक्सप्रेस/चित्रकूट : राजापुर तहसील में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद इकाई चित्रकूट की संयुक्त टीम ने एसडीएम राम ऋषि रमन को ज्ञापन के माध्यम से बांदा में हुई पत्रकार साथी नीरज निगम के साथ हुई घटना का पुरजोर विरोध दर्ज कराया और इस मामले में दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त विधिक कार्रवाई की मांग की गई ।
बांदा जनपद में विगत 02 जून 2025 को रात्रि में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० बांदा टीम के युवा जिलाध्यक्ष पत्रकार नीरज निगम के सी०ओ० सिटी एवं चौकी प्रभारी सिविल लाइन द्वारा जबरन बिना किसी पूछताछ या जानकारी के उनके साथ अभद्र व्यवहार किए जाने, उन्हें गाली-गलौज करने, रात भर कोतवाली में जबरन बैठाए रखने एवं फर्जी तरीके से आधी रात को ही झूठी एफ०आई०आर० दर्ज करने पर राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि० इसकी घोर निंदा करता है पुलिस द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का हनन किया जा रहा है जो कि पत्रकारों के अधिकारों एवं उनके मान-सम्मान के विपरीत है।
इस मामले के अंतर्गत सी०ओ० सिटी एवं चौकी प्रभारी सिविल लाइन के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाए। अन्यथा की स्थिति में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद सड़को पर उतरने के लिए बाध्य होगा जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन खुद होगा।
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद इकाई चित्रकूट टीम के जिला अध्यक्ष अनिल देवरवा की प्रमुख यह मांगे है कि पत्रकार नीरज निगम को इस प्रकरण में फसाए जाने वाले अराजकतत्वों ऋषभ यादव पुत्र फूल सिंह, प्रदीप सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह, निलेश श्रीवास पुत्र जयकरण पर सख्त से सख्त विधिक कार्यवाही की जाए और सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह एवं चौकी प्रभारी शिवरतन गुप्ता पर आवश्यक व सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाए।
नीरज निगम के ऊपर फर्जी एफ०आई०आर०संख्या 0509 में समस्त लगाई गई धाराओं को निरस्त किया जाए और इस मामले की जांच किसी अन्य अधिकारी द्वारा निष्पक्ष तरीके से एवं उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कठोर कार्यवाही की जाए।
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष अनिल देवरवा ने कहा की हमारे पत्रकार साथी नीरज निगम पर लगाए गए सभी निराधार आरोप अभिलंब हटाए जाए और और उक्त मामले में दोषी व्यक्तियों पर सख्त से सख्त विधि कार्रवाई की जाए अन्यथा की स्थिति में राष्ट्रीय प्रतिकार सुरक्षा परिषद सड़कों पर उतरने के लिए बाद होगा जिसका जिम्मेदार बांदा का शासन प्रशासन खुद होगा।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुनील पांडे, ओम प्रकाश, लवकुश यादव, देवी दयाल राजपूत, प्रमोद कुमार, हंसराज सिंह अंकुर चौधरी सुनील मिश्रा अमित पांडे मनोज द्विवेदी आलोक पांडे श्रीष मिश्रा मनीष मिश्रा राजेंद्र पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।