एसपी की फोटो लगाकर साइबर अपराधी लोगों से मांग रहा रुपए
एक दशक पूर्व भी एक पत्रकार का फोन हैक कर तत्कालीन एसपी को मिली थी धमकी
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। साइबर क्राइम की तपिश पुलिस अधीक्षक तक भी पहुंच गई है। सोशल मीडिया पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा की फोटो लगाकर एक साइबर अपराधी ने लोगों से रुपए की मांग की है। इसकी जानकारी होने पर साइबर सेल प्रभारी ने कोतवाली देहात में मुकदमा दर्ज कराया है। इससे लगभग एक दशक पूर्व एक साइबर अपराधी ने जिले के एक पत्रकार का मोबाइल फोन हैक करके उस नंबर से धमकी व गाली दे रहा था। काफी प्रयास के बाद भी पुलिस उस अपराधी का पता नहीं लगा पाई। अपराधी को बेनकाब किए बगैर तत्कालीन एसपी विजय कुमार यादव का तबादला हो गया।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा की फोटो सोशल मीडिया पर डाल कर एक व्यक्ति द्वारा लोगों से रुपए की मांग की जा रही थी। इसकी जानकारी होने पर एसपी के जन संपर्क अधिकारी गौरव सिंह ने साइबर सेल प्रभारी पंकज कुमार सिंह को घटना की जानकारी दी।
साइबर सेल प्रभारी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
सोशल मीडिया पर जांच करने के बाद साइबर सेल प्रभारी ने कोतवाली देहात में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि साइबर सेल प्रभारी की तहरीर पर दो दिन पूर्व अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। अब देखना यह है कि इस मामले में अपराधी बेनकाब होता है या पूर्व की भांति यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा।