अपराधउत्तर प्रदेशजौनपुर

दलित युवती के साथ आधा दर्जन युवकों ने की छेड़खानी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी 

पुलिस ने छः आरोपियों में से पांच को किया गिरफतार

जन एक्सप्रेस/ संतोष कुमार दीक्षित 

जौनपुर। जिले के एक गांव की दलित युवती के साथ आधा दर्जन युवकों ने जबरन छेड़छाड़ की और घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आधा दर्जन युवकों के खिलाफ छेड़छाड़,एस सी /एस टी और आई टी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई। क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह द्वारा टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है।

पीड़ित युवती की मां का आरोप

 युवती की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 14 अगस्त की रात हम अपने पति व बेटी के साथ घर के बरामदे में खाट पर सो रही थी। आधी रात गांव के छः युवक जिससे हमारी पुरानी रंजिश भी है। मेरी बेटी को बेहोश कर बगल गन्ने के खेत में उठाकर लेकर चले गए, जहां वे मेरी बेटी के साथ छेड़खानी करने लगे और जाति सूचक शब्दो का उपयोग कर गंदी गंदी गालियां देने लगे।

युवती की मां ने आगे बताया कि जब मेरी बेटी के चिल्लाने की आवाज मुझे और मेरे पति को चली तो हम सब भी खेत में पहुंच गए। हम सब के पहुंचने के बाद वह सभी मौके से गालियां देते हुए फरार हो गए। हम सब भी लाज डर व भय के कारण शांत हो गए। किन्तु इन लोगो ने मेरी बेटी के साथ छेड़खानी करने का वीडियो बना लिया था।

पुलिस अधीक्षक मातहतों के साथ घटनास्थल का किया निरीक्षण

बुधवार सुबह अपनी बेटी के साथ छेड़खानी का वीडियो देखने के बाद पीड़िता ने कोतवाली में पहुंच आशीष, विक्की, गोरे, प्रमोद, पप्पू, शेषमणि के खिलाफ तहरीर दी। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस ने सभी छः आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।शेष एक आरोपी के लिए क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह द्वारा टीम गठित कर की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डा अजय पाल शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले का परीक्षण किया मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button