2000 स्कूलों की मान्यता पर मंडराया खतरा!
यूपी बोर्ड के पोर्टल पर छात्रों की फर्जी प्रविष्टियां, परिषद ने दिए जांच के आदेश

जन एक्सप्रेस लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के अधीन आने वाले करीब 2000 स्कूलों की मान्यता अब खतरे में पड़ गई है। इन स्कूलों द्वारा छात्रों की संख्या से जुड़ी गलत और भ्रामक जानकारी यूपी बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड किए जाने का मामला सामने आया है।परिषद की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कई स्कूलों ने छात्रों का रजिस्ट्रेशन तो करवा दिया, लेकिन उनका नामांकन नहीं कराया गया या फिर प्रविष्टियां पूरी तरह से खाली छोड़ दी गईं। वहीं कुछ स्कूलों ने पोर्टल पर तय संख्या से कहीं अधिक छात्रों की फर्जी जानकारी भी दर्ज कर दी।इस गंभीर अनियमितता को देखते हुए यूपी बोर्ड ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों (DIOS) को निर्देश जारी किए हैं कि वे तत्काल संबंधित स्कूलों की सघन जांच कर रिपोर्ट भेजें।यूपी बोर्ड के सचिव ने कहा है कि यदि किसी स्कूल में जानबूझकर नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो उसकी मान्यता रद्द की जा सकती है। परिषद ने साफ किया है कि शिक्षा के क्षेत्र में धोखाधड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस प्रकरण के उजागर होने से शिक्षा जगत में हड़कंप मच गया है। उम्मीद की जा रही है कि जांच पूरी होने के बाद दोषी स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।






