हवाई जहाज में सोने की, ट्रेन में चरस की हो रही तस्करी, 11 किलो चरस लेकर जा रही दो महिला तस्कर गिरफ्तार
जन एक्सप्रेस, लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में तस्करी का धंधा बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का मामला सामने आया था, अब रेलवे स्टेशन पर चरस की तस्करी का खुलासा हुआ है। लखनऊ में बड़े पैमाने पर दूसरे राज्यों से लाई जा रही चरस खपाई जा रही है। गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर 11 किलो चरस लेकर जा रही दो महिला तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूरी खेप जब्त कर ली गई। दोनों आरोपी बिहार के रहने वाली हैं और अवध एक्सप्रेस से बिहार से लखनऊ आई थीं। पुलिस ने बताया कि जब्त की गई चरस की कीमत बाजार में करीब 5.5 करोड़ रुपये है।लखनऊ रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात दो महिलाओं को कथित तौर पर 5 करोड़ रुपये की चरस की तस्करी करने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की संयुक्त टीम ने एक अभियान में दोनों को गिरफ्तार किया।
एनसीबी को मिली थी सूचना
एनसीबी को सूचना मिली कि अवध एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 19038) में दो महिला तस्कर सवार हैं। टीम ने तुरंत आरपीएफ से संपर्क किया और उन्हें स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद आरपीएफ और एनसीबी ने एक संयुक्त टीम बनाई और तस्करों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया। टीम ने महिलाओं का पता लगाने के लिए संदिग्ध व्यवहार के लिए यात्रियों की जांच की।
पूरा ऑपरेशन महिला अधिकारियों की मदद से चलाया गया
रात 11:10 बजे जब ट्रेन बुधवाल स्टेशन पर पहुंची, तो टीम ने महिला कोच की तलाशी ली। उन्होंने तुरंत दो महिलाओं को संदिग्ध हरकत करते हुए देखा और उनके सामान की तलाशी ली। इसी दौरान पुलिस को 11 किलो वजनी 22 पैकेट चरस मिली। एनसीबी ने तुरंत ही सामान जब्त कर लिया और दोनों महिलाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। एनसीबी अधिकारी प्रशांत सिंह यादव ने बताया कि पूरा ऑपरेशन महिला अधिकारियों की मदद से चलाया गया।
आरोपी बिहार के पश्चिमी चंपारण के मझौलिया इलाके के रहने वाली हैं
आरोपियों को ट्रेन में ही हिरासत में ले लिया गया। बाद में जब ट्रेन लखनऊ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी बिहार के पश्चिमी चंपारण के मझौलिया इलाके के रहने वाली हैं।