बहू पर लगाया फांसी लगाने के प्रयास का आरोप

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : मोजीपुर गांव में रविवार की देर रात पति से विवाद के बाद पत्नी के द्वारा फांसी लगाने के प्रयास के मामले में घटना के दूसरे दिन ससुर ने बहू के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। हालांकि स्वजनों की सजगता से अनहोनी घटना टल गई।
गांव निवासी बिनोद बिंद ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी बहू अंगीरा देवी घरेलू छोटी – मोटी बातों को लेकर अक्सर स्वजनों से विवाद कर लेती है। शनिवार को अपने पति दीपक बिंद से विवाद के बाद रात लगभग ग्यारह बजे वह अपने कमरे में जाकर भीतर से दरवाजा बंद कर लिया। शक होने पर जब दरवाजा धक्का देकर खोला गया तो भीतर वह रस्सी से फंदा बना रही थी। यह भी आरोप लगाया कि वह अक्सर परिवार के सभी लोगों को फंसा देने की धमकी भी देती है। रात में ही घटना की सूचना उसके मायका पक्ष को दी गई, लेकिन वहां से भी कोई समझाने बुझाने के लिए नहीं आया।






