देहरादून को जल्द मिलने जा रही हैं तीन अत्याधुनिक ऑटोमेटेड पार्किंग
डीएम सविन बंसल की अभिनव पहल को मिलेगा नया आयाम, मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण

जन एक्सप्रेस/देहरादून(उत्तराखण्ड) : राजधानी देहरादून की यातायात और पार्किंग समस्याओं को दूर करने की दिशा में एक बड़ी पहल के तहत शहर को जल्द ही तीन अत्याधुनिक ऑटोमेटेड पार्किंग की सौगात मिलने जा रही है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में परेड ग्राउंड, तिब्बती मार्केट और कोरोनेशन अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन पार्किंग का कार्य अंतिम चरण में है। इन पार्किंग स्थलों पर ट्रायल कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जल्द ही इनका लोकार्पण करेंगे।
यह पहल मुख्यमंत्री के “आधुनिक राज्य” के संकल्प की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। डीएम बंसल द्वारा स्मार्ट पार्किंग की अवधारणा पर तेजी से काम किया जा रहा है, जिससे न केवल शहर में पार्किंग की पुरानी समस्या का समाधान होगा, बल्कि यातायात व्यवस्था भी सुचारु हो सकेगी।
डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया है कि वे पार्किंग से संबंधित सभी अवशेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करें और ट्रायल प्रक्रिया को भी जल्द से जल्द पूरा करें, जिससे आमजन को इस सुविधा का लाभ मिल सके।
विशेष बात यह है कि यह ऑटोमेटेड पार्किंग प्रणाली सीमित स्थान पर अधिक वाहनों की पार्किंग की सुविधा प्रदान करती है और इसे जरूरत पड़ने पर अन्य स्थानों पर स्थानांतरित भी किया जा सकता है। यह सुविधा विशेष रूप से शहर के व्यस्त क्षेत्रों में वाहन चालकों को राहत प्रदान करेगी।
परेड ग्राउंड, तिब्बती मार्केट और कोरोनेशन अस्पताल जैसे स्थानों पर यह सुविधा शुरू होने से इन इलाकों में यातायात का दबाव कम होगा और नागरिकों को सुरक्षित तथा सुविधाजनक पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी।
जिलाधिकारी बंसल की यह पहल आने वाले समय में देहरादून शहर को स्मार्ट और व्यवस्थित शहर के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है।