अमेठी

अमेठी में बस स्टेशन की मांग तेज, सपा विधायक ने परिवहन मंत्री को सौंपा पत्र

हाईवे पर खड़ी बसों से जाम और हादसों का खतरा

जन एक्सप्रेस/ अमेठी: जिला मुख्यालय गौरीगंज में बस स्टेशन की कमी लंबे समय से एक बड़ी समस्या बनी हुई है। वर्ष 2010 में जिला बनने के बाद भी यहां अब तक बस अड्डे का निर्माण नहीं हो सका है। वर्तमान में रोडवेज बसों को सुल्तानपुर-रायबरेली मार्ग पर स्थित गौरीगंज ब्लॉक कार्यालय के सामने खड़ा किया जाता है, जो प्रमुख सरकारी कार्यालयों के पास होने के कारण आए दिन जाम और दुर्घटनाओं का कारण बनता है।इसी समस्या के समाधान के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात की। उन्होंने मंत्री को एक पत्र सौंपते हुए गौरीगंज में जल्द से जल्द बस स्टेशन निर्माण की मांग की। विधायक ने यह भी आग्रह किया कि अन्य जिलों से आने वाली बसों के ठहराव और जिला मुख्यालय से विभिन्न क्षेत्रों के लिए बस सेवाओं के संचालन की समुचित व्यवस्था की जाए।

यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद l परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सपा विधायक की मांगों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यदि यह मांग पूरी होती है तो इससे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुचारू होगी और स्थानीय लोगों को जाम व दुर्घटनाओं की समस्या से राहत मिलेगी।
स्थानीय नागरिकों ने भी बस स्टेशन के निर्माण की मांग का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम आमजन के लिए सुविधाजनक और सड़क सुरक्षा के लिहाज से अहम साबित होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button