दिल्ली/एनसीआर
सभी याचिकाओं को जिला जज की अदालत में ट्रांसफर करने की मांग
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ज्ञानवापी मामले में दाखिल सभी याचिकाओं को जिला जज की अदालत में ट्रांसफर करने की मांग पर 21 अप्रैल को सुनवाई करेगा।
वकील विष्णु शंकर जैन ने आज चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मामले को मेंशन किया, जिसके बाद कोर्ट ने कहा कि 21 अप्रैल को सुनवाई की तिथि तय है और उस दिन सुनवाई होगी।
विष्णु शंकर जैन ने कहा कि वाराणसी जिला अदालत ने ज्ञानवापी मामले को लेकर दाखिल की गई अलग-अलग याचिकाओं को एक जगह सुनवाई के लिए टैग करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। हालांकि इस मामले में पांच बार तारीख लगने के बाद भी जिला अदालत ने अपना फैसला नहीं सुनाया है।