जौनपुर दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के तेवर तीखे, अखिलेश यादव पर बोला हमला

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जिले के दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार के समय न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों को नजरअंदाज किया गया, बल्कि संविधान और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के आदर्शों का भी अपमान किया गया।
एसआईआर (SIR) प्रणाली पर बोलते हुए मौर्य ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण बेहद जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि “जो लोग बूथ लूटकर चुनाव जीतने की परंपरा चलाते थे, उनका दौर अब समाप्त होने वाला है। जब मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध हो जाएगी, तभी समाजवादी पार्टी की विदाई भी तय हो जाएगी।”
कफ सिरप प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम ने स्पष्ट कहा कि सरकार गलत करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शने के मूड में नहीं है। उन्होंने कहा कि “जिसकी भी भूमिका संदिग्ध पाई जाएगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई निश्चित रूप से होगी।”
बाईट केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम






