पीसीएस ज्योति मौर्य से प्रॉपर्टी, गाड़ी और बैंक खातों का मांगा गया ब्यौरा
प्रयागराज: पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य की मुसीबतों में इजाफा हो सकता है। उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरापों की जांच कर रही कमेटी ने उनको नोटिस जारी कर संपत्ति का ब्यौरा तलब किया है। साथ ही उनके बैंक खातों और वाहनों की जानकारी भी मांगी गई है। इसके अलावा उन्हें मकान, प्लाट और फ्लैट के बारे में भी डिटेल देना होगा। बताया जा रहा है कि अगर ज्योति मौर्य पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप साबित हो जाते हैं तो उनका सस्पेंशन तय है। ज्योति मौर्य के अधीन काम कर चुके आपूर्ति निरीक्षक और मार्केटिंग इस्पेंक्टर से भी पूछताछ की तैयारी चल रही है।
ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने नियुक्ति विभाग को भेजी अपनी शिकायत में पत्नी पर 33 करोड़ रुपये के अवैध लेन देन का आरोप लगाया था। उसने ज्योति मौर्य की डायरी के 32 पेज की फोटो कॉपी भी शिकायत पत्र के साथ अटैच किए थे। ज्योति कौशांबी के चायल तहसील में 2019 से 2021 के बीच बतौर एसडीएम तैनात रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्योति की डायरी में लिखा है कि हर महीने 15 हजार रुपये सप्लाई इंस्पेक्टर और 16 हजार रुपये मार्केटिंग इंस्पेक्टर उनको देते हैं।
आलोक और ज्योति को आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ
ज्योति मौर्य से पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट तैयार कर ली है। पहले ज्योति से उनका पक्ष जाना जाएगा। इसके बाद आलोक और ज्योति को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। आलोक मौर्य से भी जांच कमेटी ने कहा है कि वह अपने आरोपों की पुष्टि के लिए सारे सबूत साथ लेकर आएं। जांच कमेटी का कहना है कि जल्द ही कमिश्नर को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते ज्योति और आलोक दोनों के बयान दर्ज किए जा सकते हैं। कमिश्नर ऑफिस में दोनों के बयान कैमरे की निगरानी में दर्ज कराए जाएंगे।