
नई टिहरी । गंगा दशहरे के प्रथम दिन सिद्धपीठ मां सुरकंडा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। दिन भर कतारों में लगे लोगों का मंदिर में आना जारी रहा। लोगों ने मां सुरकंडा के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां सुरकंडा मंदिर में गंगा दशहरे की प्रथम दिन विभिन्न स्थानों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। जिन्होंने मां के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। लोगों का मंदिर में आना सुबह से ही शुरू हो गया था, जो दिन भर जारी रहा। सुबह सर्वप्रथम गंगा जल से मां की मूर्ति को स्नान कराकर भोग चढ़ाया गया, फिर मां की पूजा अर्चना संपन्न हुई। उसके बाद बारी-बारी से लोगों ने मां के दर्शन किए।
दूर-दूर से ढोल नगाड़ों के साथ लोग मंदिर पहुंचे और मां के दर्शन किए। बीच-बीच में मौसम भी खराब होता रहा। हल्की बारिश और कोहरे के बावजूद भी लोगों में मां के दर्शन के लिए खासा उत्साह देखा गया। मां के दर्शनों को श्रद्धालुओं की कतारें भी लगी। इस दौरान लोग देवी के प्रांगण में ढोल नगाड़ों के साथ नाचते रहे। सिद्धपीठ मां सुरकंडा मंदिर इकलौता सिद्धपीठ है, जहां गंगा दशहरा पर्व मनाया जाता है। इस मौके पर मां के दर्शनों का विशेष महत्व है, इसलिए श्रद्धालु इस समय मंदिर में अधिक संख्या में पहुंचते हैं।
आज दशहरे के मुख्य दिन मंदिर में सुबह सबसे पहले विशेष पूजा होगी, उसके बाद दिन में माँ भगवती नृत्य कराया जाएगा। मंदिर समिति के प्रबंधक उत्तम सिंह जड़धारी व विनोद सिंह ने बताया कि जिस संख्या में मंदिर में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, उस हिसाब से मंदिर परिसर के जगह की कमी है। उन्होंने बताया कि कद्दूखाल बाजार में पार्किंग न होने से जाम लग रहा है।पार्किंग न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए इस तरह की समस्या का समाधान किया जाना चाहिए।






