
जन एक्सप्रेस बड़कोट/उत्तरकाशी: हनीवेल कंपनी, अमीरीकेर इंडिया फाउंडेशन मुंबई और हिसर संस्था नौगांव के सहयोग से उत्तरकाशी जिले के नौगांव विकासखंड के आपदा प्रभावित 28 गांवों में 900 परिवारों को आपदा राहत किट वितरित किये गये है। इसकी जानकारी देते हुए हिसर संस्था सचिव स्वतंत्री बंधानी ने बताया कि नौगांव ब्लॉक के आपदा प्रभावित स्यानाचट्टी, कुपड़ा, कुनसाला, त्रिखली, इड़क, गडोली, सिड़क, कांडा,गौल बनाल, सुनाल्डी, भानि, थानकी, गैर, बिगराड़ी, डांडागांव, कुणी, कुड़, बियाली, बखरेटी, कोटि, डेलडा, करनाली, गुलाड़ी, उपराड़ी, कोटियालगांव और नगरपंचायत नौगांव सहित 900 आपदा प्रभावित परिवारों को आपदा राहत किट बांटी गई l यह आपदा राहत किट हनीवेल कंपनी के द्वारा आपदा प्रभावित परिवारों के लिए प्रदान की गईl अमेरीकेयर इंडिया फाउंडेशन और हिसर संस्था द्वारा इन कीटों को प्रभावित गांव के परिवारों में वितरित किया गया।फाउंडेशन के राज्य समन्वयक महेंद्र नेगी व सचिन के मार्गदर्शन में आपदा राहत किट वितरण कार्यक्रम बीते 4 दिसंबर से शुरू किया गया था। हिसर संस्था की सचिव स्वतंत्री बंधानी ने बताया कि आपदा राहत किट आपदा प्रभावित परिवारों को एक छोटी सी मदद है, किट में दैनिक उपयोग की सामग्री, चादर, तिरपाल, मच्छरदानी, पीपा, रस्सी, सेनेटरी किट, कुल मिला कर 22 आइटम इस राहत किट में दिए गए। उन्होंने हनीवेल कंपनी और अमेरीकेयर इंडिया फाउंडेशन का धन्यवाद ज्ञापित किया।






