क्षेत्र बंटवारे को लेकर किन्नर पर चलाई गोली, दो पक्षों के बीच विवाद

जन एक्सप्रेस / पीलीभीत : क्षेत्र बंटवारे को लेकर किन्नर समुदाय के दो गुटों के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद सोमवार को हिंसक हो गया। अमरिया थाना क्षेत्र के परेवा वैश्य मार्ग पर एक किन्नर को गोली मार दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।जानकारी के अनुसार, घायल किन्नर करिश्मा अपने भाई मो. शान और एक अन्य व्यक्ति के साथ ईको कार से डंडी की ओर भाग रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनकी कार को रास्ते में रोक लिया और करिश्मा को गोली मार दी। गोली उनकी कमर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।बताया गया कि यह विवाद तीन महीने पूर्व मुढ़लिया गांव के एक किन्नर की मृत्यु के बाद शुरू हुआ था। क्षेत्र के बंटवारे और उगाही के अधिकार को लेकर मुढ़लिया और बरेली के किन्नरों के बीच तनाव चल रहा था। इससे पहले भी दोनों पक्षों में मारपीट की घटनाएं हो चुकी थीं।घटना की सूचना मिलते ही अमरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी अमरिया ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित पक्ष ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ अमरिया थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार के अनुसार, घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।






